Aligarh: अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के खेरेश्वर हाइवे पर दीपावली के त्योहार के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार को दिल्ली से मैनपुरी घर बाइक से जा रहे परिवार के चार सदस्यों को रोडवेज बस ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
मृतक पति-पत्नी और घायल दोनों बच्चों की उम्र अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है, लेकिन बताया गया है कि वे दीपावली मनाकर घर लौट रहे थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज जारी है।
दिवाली पर आग ने मचाया तांडव: कई घरों की खुशियां हुई खाक, जानें पूरा मामला
दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मृतक पति-पत्नी दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, हादसे में शामिल रोडवेज बस और उसके चालक को पुलिस ने दबोच लिया है। बस चालक और बस को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का बयान
रोरावर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और हादसे की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने जनता से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की है, जिससे ऐसे दर्दनाक हादसे भविष्य में न हों। घटना के वक्त बस तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी, जिससे बाइक सवार परिवार को बचाने में देर हो गई। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की बात कर रही है।