Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई। यह घटना गुरुबख्श गंज थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के कारण हुई है। पढिये पूरी खबर

Updated : 18 September 2025, 1:26 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई। यह घटना गुरुबख्श गंज थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के कारण हुई है।मृतकों की पहचान 37 वर्षीय बाबू पाल और उनके 8 वर्षीय बेटे रितेश के रूप में हुई है। वे उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के विशंभर खेड़ा गड़रियन खेड़ा मजरा खानपुर निवासी थे।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक,   बताया जा रहा है कि घटना के समय वे बाजार से खरीदारी करके अपने घर लौट रहे थे। बाइक की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है।

पत्रकार की गाड़ी सड़क में दुर्घटना ग्रस्त

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एनएच 232 पर स्थित अनापुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।, एक रोडवेज बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमेंएक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार रविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद, रोडवेज बस मौके से फरार हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे बाद में हाईवे से हटाकर साइड में कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बस की तलाश जारी है।

लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य वजह देखा...

रायबरेली में पहले भी एनएच 232 पर सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य वजह देखा जा रहा है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को इसका कारण भी बताया जा रहा है।

अदृश्य शक्ति या तकनीकी खामी? बढौली पेट्रोल पंप पर खड़ी बस बिना ड्राइवर के कार से टकराई, मचा हड़कंप

 

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 September 2025, 1:26 PM IST