Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: रायबरेली में अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल, मचा हड़कंप

रायबरेली में अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी...पढिये पूरी खबर
Published:
Road Accident: रायबरेली में अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल, मचा हड़कंप

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज अलग अलग जगह हुई सड़क हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी  के अनुसार डीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ। परसदेपुर-अठेहा मार्ग पर निनावां गांव के पास एक डीसीएम ने आगे जा रहे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डीसीएम के चालक और उनके बगल में बैठे व्यक्ति को चोटें आईं। दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डीह में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति स्थिर है।घटना परसदेपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुई। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाइक सवार युवक खड़े टैंकर से टकराया

वहीं जगतपुर क्षेत्र में चड़रई चौराहे पर मंगलवार को एक बाइक सवार युवक खड़े टैंकर से टकरा गया। हादसे में वाजिदपुर निवासी मोहम्मद कलीम घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कलीम तेज रफ्तार में ऊंचाहार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चौराहे पर खड़े टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 1033 एंबुलेंस को सूचना दी।एंबुलेंस के पायलट ओम प्रकाश सिंह और एमटी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया। सीएचसी के डॉ. संजय त्रिपाठी ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

बाइकों की आमने-सामने टक्कर

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हुई। कंधरापुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में भरसना गांव के बसंत लाल घायल हो गए।बसंत लाल मुराई बाग कस्बा से वापस लौट रहे थे। कंधरापुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई।घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डलमऊ के प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष से शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान में TTP का बड़ा हमला, पाक सेना की गाड़ी और हैलीकॉप्टर को मार गिराया, जानिये पूरा अपडेट

 

Exit mobile version