Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: आगरा में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, 7 को रौंदा, 5 की मौत, 2 गंभीर

यूपी के आगरा में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार का कहर 5 लोगों पर मौत बनकर टूट पड़ा। इस खूनी घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात है।लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Road Accident in UP: आगरा में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, 7 को रौंदा, 5 की मौत, 2 गंभीर

आगरा: यूपी के आगरा से शनिवार को एक दुखद और दर्दनाक घटना सामने आया है। शुक्रवार रात को थाना न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर एक तेज रफ्तार बेलगाम कार ने 7 लोगों को रौंद दिया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है। सूचना पर पुहंची पुलिस घायलों को अस्पतला ले गई।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से परिवारों में कोहराम मच गया।

घटना शुक्रवार रात तकरीबन 8 बजे की है। कार दयालबाग 80 फुटा की तरफ से नगला बूढ़ी की ओर आ रही थी। मरने वालों में बाइक सवार भानु निवासी बोदला, बबली, बंटेश नाम के व्यक्ति की भी मौत की पुष्टि हुई है। चौथे मृतक की पहचान की जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद मां-बेटे को राैंद दिया। इसके बाद भी चालक ने कार को नहीं रोका। कार डिवाइडर से टकरा गई। 3 पलटे खाने के बाद घर के बाहर बैठे लोगों पर पलट गई। चीखपुकार सुनकर लोग आ गए। उन्होंने कार के नीचे दबे लोगों को निकाला।
खूनी हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ को बुरी तरह पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया। इतने बड़े हादसे के
बाद घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
प्रत्यक्षदर्शी प्रेमचंद ने बताया कि जतिन रिजार्ट के पास कार ने एक डिलीवरी ब्वाॅय को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी चालक ने कार को नहीं रोका।  वह स्पीड में कार को दाैड़ाने लगा। उसने रास्ते से निकलकर जा रहे मां-बेटे को चपेट में ले लिया। बाद में 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार ने तीन पलटे खाए। इसके बाद घर में होने के कारण गेट के बाहर टेंट लगाकर बैठकर चार लोगों को चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार इतनी तेज स्पीड में थी कि ड्राइवर अपना कंट्रोल खो बैठा और एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इसके बाद कार आगे जाकर एक दीवार से टकरा कर बुरी तरह डैमेज हो गई।
बेलगाम कार ने छीनी जिंदगी

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। इनमें सेक्टर एक निवासी भानु प्रताप मिश्र और नगला बूढ़ी निवासी बबली की पहचान हुई है। वहीं अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 3 लोग घायल हुए हैं।

घटना से आक्रोशित लोगों और परिजन ने हंगामा कर दिया। कार को उठाने पर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग की। आरोप लगाया कि कार चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने एक घंटे बाद समझाया।

हादसे के बाद इलाके में बवाल

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बेकाबू होती देख कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। घायलों के परिजनों ने अस्पताल में भी हंगामा किया, उनका आरोप था कि इलाज में देरी हो रही है। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

पुलिस का एक्शन

पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है, पूरे मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और नेक्सन कार को जब्त कर लिया गया है। एसीपी न्यू आगरा ने बताया कि चालक से पूछताछ चल रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह नशे में था या नहीं।

 

 

 

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Exit mobile version