रायबरेली में सड़क हादसा: बाइक सवार दो भाइयों को कार ने मारी टक्कर, जानें पूरी घटना

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मारी, जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी घटना

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 July 2025, 3:42 PM IST

Raebareli: रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मचा जब वहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बता दें कि रविवार के दिन बाइक सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान हसन खान निवासी ग्राम राजामऊ, थाना बछरावां के रूप में हुई है। हादसे में उनका भाई शोएब खान घायल हुआ है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी रामपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंची पुलिस
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हसन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार चालक की तलाश की जा रही है।

घटना पर थाना अध्यक्ष का बयान
थाना अध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंचार्ज थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य घटना
वहीं थाना बछरावां क्षेत्र में ही मजदूरों पर मधुमक्खियां ने किया हमला करके घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह मंदिर परिसर में कार्य करते समय हमला हुआ। किसी तरह मजदूरों ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन फिर भी मधुमक्खी के हमले से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। बछरावा थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव की इस घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिये ले जाया गया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 6 July 2025, 3:42 PM IST