Reabareli News: एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ने खोला मोर्चा; दिया शिकायत पत्र

एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ रायबरेली में शिकायत पत्र दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव पासी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने इस संबंध में महराजगंज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 September 2025, 1:45 AM IST

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से है जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव पासी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने इस संबंध में महराजगंज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी ने कहा महाराजा सुहेलदेव पासी राष्ट्र के गौरव और आदर्श पुरुष हैं, जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शौकत अली द्वारा उनके विरुद्ध की गई अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल एक विशेष समाज, बल्कि पूरे राष्ट्र के सम्मान के विरुद्ध है।

शौकत अली के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सके। इस मामले में जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के अंदर शौकत अली की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

 

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 September 2025, 1:45 AM IST