राहुल गांधी को रायबरेली में उनके दादा फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा गया। यह लाइसेंस गांधी परिवार की राजनीतिक और पारिवारिक विरासत का प्रतीक है। इस नायाब तोहफे को परिवार ने संभाल कर रखा था और राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी को इसकी फोटो भेजी।

राहुल गांधी को मिला खास तोहफा
Raebareli: रायबरेली में राहुल गांधी को एक अनोखा तोहफा मिला। एक स्थानीय परिवार ने उन्हें उनके दादा फिरोज गांधी का पुराना ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा। इस अनमोल निशानी को पाकर राहुल गांधी भावुक हो गए और तुरंत इसकी फोटो मां सोनिया गांधी को व्हाट्सऐप पर भेज दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस से रायबरेली के राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसी दौरान मंच पर पहुंचे विकास सिंह और उनके परिवार ने राहुल गांधी को दादा का ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा। राहुल गांधी इसे देखते हुए काफी समय तक भावुक नजर आए और लाइसेंस को उलट-पलट कर ध्यान से देखने लगे।
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की। लाइसेंस देने वाले विकास सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी जूही सिंह ने यह लाइसेंस लंबे समय तक संभालकर रखा था। जूही सिंह समाजवादी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव हैं।
रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- गरीबों की सुरक्षा खतरे में
फिरोज़ गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस
विकास सिंह के अनुसार, यह ड्राइविंग लाइसेंस राम कुमार त्रिवेदी के पास था, जिन्हें फिरोज गांधी कॉलेज में हेलीपैड निर्माण कार्य के दौरान यह ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। काफी समय तक यह उनके पास सुरक्षित रहा।
राम कुमार त्रिवेदी ने कोशिश की कि यह लाइसेंस गांधी परिवार तक पहुंचे, लेकिन आम व्यक्ति के लिए परिवार तक पहुंचना आसान नहीं था। इसके बाद उनकी पत्नी जूही सिंह की मित्र साक्षी त्रिवेदी ने यह जिम्मेदारी संभाली और लाइसेंस राहुल गांधी तक पहुँचाई।
राहुल-अखिलेश बने ‘टीम इंडिया’ के कप्तान! रायबरेली में पोस्टर ने मचाई सियासी हलचल
विकास सिंह ने बताया, “यह लाइसेंस हमारी जिम्मेदारी थी। जब भी मौका मिला, इसे गांधी परिवार तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य था।”
लाइसेंस मिलने के बाद राहुल गांधी ने तुरंत इसे मोबाइल में फोटो खींचकर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी को भेजा। यह पल मंच पर मौजूद सभी लोगों के लिए भी भावुक करने वाला था। यह ड्राइविंग लाइसेंस अब गांधी परिवार के लिए न केवल एक ऐतिहासिक वस्तु है, बल्कि एक भावनात्मक स्मृति भी बन गया है।