Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली में भीषण गर्मी ने लोगों को किया परेशान, मिलेगी कब तक राहत?

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीषण गर्मी के कहर ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli News: रायबरेली में भीषण गर्मी ने लोगों को किया परेशान, मिलेगी कब तक राहत?

रायबरेली: जनपद में गर्मी बढ़ने के बीच हो रही बिजली की अघोषित कटौती से आएम उपभोक्ताओं को परेशान का सामना करना पड़ रहा है।

अंधाधुंध बिजली कटाैती 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाको में हो रही अंधाधुंध बिजली कटाैती से हाहाकार मचा हुआ है। दिन-रात बिजली न आने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। बिजली कटौती से लोगों में विद्युत निगम के लिए नाराजगी देखी जा रही है। विद्युत निगम द्वारा गर्मियों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति के दावे किए थे, लेकिन निगम के।यह दावे हवा-हवाई हो गए। गर्मी बढ़ने के साथ शहर में अघोषित बिजली कटौती से हर जनमानस परेशान है। दिन हो या रात लाइट गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उपभोक्ता निगम के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की गुहार लगा रह हैं, लेकिन शहर में बिजली आपूर्ति का हाल बेहाल होता जा रहा है। शहर के राणा नगर पर पिछले एक सप्ताह से उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी है। कुछ ऐसा ही हाल तिलियाकोट पावर हाउस से जुड़े वह इलाके भी हैं के मोहल्लों में बिजली आपूर्ति सुचारु न होने से उपभोक्ताओं में निगम के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। यहाँ तक कि जिम्मेदारी जिन अधिकारियों की इस व्यवस्था को बनाये रखने की है वह भी सीयूजी फोन नही उठाते।

रायबरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो दीनशाह गौरा ब्लाक के धमधमा गांव में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। ट्रांसफार्मर के पास से गांव को सप्लाई करने वाली केबल में खराबी आ गई है। इससे मोहल्ले वासियों को रात में बिजली नहीं मिल रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की कमी से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से नियमित आपूर्ति की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में बिजली न होना बड़ी समस्या बन गया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

डीह क्षेत्र में शासन के आदेशों के विपरीत विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत उपखंड डीह में रात से एक घंटे तक बिजली काटी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को सामने लाया है। उन्होंने कहा कि रात में नियमों के विरुद्ध बिजली कटौती हो रही है। गर्मी के मौसम में यह कटौती लोगों की नींद खराब कर रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अधिकारी उनके फोन नहीं उठा रहे हैं। कई दिनों से रात में रोस्टिंग के नाम पर हो रही कटौती से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

Exit mobile version