Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष की शक्तियां सीज, विरोधियों ने बांटी मिठाई

नगर पंचायत सलोन अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के वित्तीय प्रशासनिक अधिकार सीज किए जाने के बाद सलोन में रस्तोगी के राजनीतिक विरोधियों में जश्न का माहौल है।  पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Raebareli News: सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष की शक्तियां सीज, विरोधियों ने बांटी मिठाई

रायबरेली: नगर पंचायत सलोन अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के वित्तीय प्रशासनिक अधिकार सीज किए जाने के बाद सलोन में रस्तोगी के राजनीतिक विरोधियों में जश्न का माहौल है।  जाति प्रमाण पत्र आपत्ति की पहल करने वाले आलम कुरेशी को उनके समर्थकों ने फूलों की माला पहनकर मिठाईयां खिलाकर एक तरीके से जश्न मनाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले आलम कुरेशी का कहना है कि 3 साल से लगातार मेहनत करने के बाद उन्हें उनका फल मिला है। आपको बता दे कि फिलहाल नगर पंचायत के वित्तीय प्रशासनिक अधिकार एडीएम प्रशासन के पास रहेंगे।

मामला कथित रूप से फर्जी जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा है दरअसल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की क्रम में सलोन पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। इस सीट पर चंद्रशेखर रस्तोगी ने भी नामांकन किया था। इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आलम कुरेशी ने उनकी जाति को लेकर आपत्ति जताई थी तब तक चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई थी और पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाणपत्रधारी चंद्रशेखर रस्तोगी ने जीत दर्ज कराई थी।

इसके बाद ही आलम कुरेशी ने जिला अधिकारी से नगर पंचायत अध्यक्ष की जाति को लेकर शिकायत की थी जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई थी। इसके बाद इनका प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने को लेकर मामला शासन के समक्ष रखा गया। इस मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को सीज करते हुए 15 दिन में उनसे जवाब तलब किया है।

पूर्व प्रत्याशी कुरेशी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सलोन की जनता के साथ जो छल और अन्याय हुआ है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दावा किया कि विरोधियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर सलोन की आवाम के साथ विश्वासघात किया है, और इसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता की उम्मीदों के साथ खड़े हैं और हर कानूनी और लोकतांत्रिक माध्यम से इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे। कुरेशी के इस बयान से सलोन की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि आगे की रणनीति में क्या नया मोड़ आता है।

Exit mobile version