रायबरेली में अवैध कच्ची शराब पर सबसे बड़ी सख्ती: तहसीलवार टीमें गठित, इस दिन तक चलेगा विशेष अभियान

रायबरेली में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसीलवार टीमें गठित कर सुदूर क्षेत्रों, ईंट भट्ठों और संदिग्ध अड्डों पर लगातार छापेमारी के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 November 2025, 4:39 PM IST

Raebareli: रायबरेली में अवैध कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त मोड में आ गया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध मद्य निष्कर्षण को रोकने के लिए तहसीलवार संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध शराब की सप्लाई चेन को तोड़ना है, बल्कि इस अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

छह प्रवर्तन दलों के साथ बड़ा एक्शन प्लान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को मिलाकर 6 विशेष प्रवर्तन दलों का गठन किया है। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और आबकारी निरीक्षक सक्रिय रहेंगे। ये टीमें ईंट-भट्ठों, नदी किनारों, जंगलों और ऐसे इलाकों में सघन छापेमारी करेंगी जहां अवैध शराब बनाने की आशंका अधिक होती है।

हरदोई में एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन: दरोगा को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पीड़ित से ही ऐंठ लिए पैसे

प्रशासन ने साफ किया है कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए अभियोगों में आबकारी अधिनियम के साथ-साथ बीएनएस (BNS) की सुसंगत धाराओं में भी एफआईआर दर्ज की जाएगी, ताकि दोषियों को कठोर सजा दिलाई जा सके।

माफियाओं पर सीधी नजर

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में मदिरा की दुकानें अव्यवस्थित हैं या जहां अवैध गतिविधियों की संभावना अधिक है, वहां विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब में लिप्त माफियाओं और तस्करों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर और गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र खदान हादसे को लेकर बड़ी अपडेट: सात मजदूर मिले मृत, राहत अभियान हुआ खत्म

छापेमारी का पहला बड़ा परिणाम

जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में तहसील सदर के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर और अहिया रायपुर में छापेमारी की गई। इस दौरान आबकारी निरीक्षक की टीम ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की, जबकि 350 किलो महुआ लहन मौके पर ही नष्ट किया गया। छापेमारी में शामिल लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

अभियान रहेगा लगातार जारी

प्रशासन की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशेष अभियान के दौरान मिली सफलता के बाद अब जनपद भर में और भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कई अन्य संदिग्ध स्थलों पर भी बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 November 2025, 4:39 PM IST