Raebareli: रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। सर्जीपुर निहस्था गांव में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
देर रात विवाद के बाद हुई वारदात
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पति पत्नी के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की और बाद में खुद कमरे में फांसी लगा ली।
तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दंपती के दो बेटे और एक बेटी अनाथ हो गए हैं। बच्चे मां-बाप के शव देखकर फूट-फूटकर रो रहे थे। गांव वालों के अनुसार, परिवार में अक्सर झगड़े होते थे लेकिन इस कदर किसी ने नहीं सोचा था।
UP News: रायबरेली में 318 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न, जानें पूरी खबर
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही खीरों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असली वजह पता चल सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। मौके पर जुटी भीड़ में भय और दुख का माहौल था।
गांव में गहरा मातम
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए परिवार और समाज में जागरूकता जरूरी है, ताकि तनाव इतना न बढ़े कि जान लेने की नौबत आ जाए।
Uttar Pradesh: रायबरेली में सड़क हादसा, बाइकों की टक्कर में महिला सहित तीन घायल
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना ने एक बार फिर घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के परिणामों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

