Raebareli Crime: रायबरेली में धर्मांतरण का मामला, शादीशुदा महिला को भगाने वाला गिरफ्तार

युवती को बहला फुसलाकर उसका धर्मपरिवर्तन कराने के लिये भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 January 2026, 11:23 AM IST

Raebareli: युवती को बहला फुसलाकर उसका धर्मपरिवर्तन कराने के लिये भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत कर्ता ने थाना मिल एरिया में लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 10.01.2026 को उसकी पत्नी अपनी बहन को दवा लेने जा रही हूं का बताकर घर से गई थी। परन्तु वापस नहीं लौटी, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उसे विपक्षी जैद शेख पुत्र अज्ञात निवासी केलौली थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने की नियत से ले गया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना मिलएरिया पर म्०अ०सं०-13/2026 धारा-87 बीएनएस व धारा-3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संप्रवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धारा-3 (2) (v) एससी/एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

औरैया के गोशाला में घुसे दबंग: प्रधान से मांगी 50 हजार की रंगदारी, लाठी-डंडों से धमकी

इसी क्रम में अन्तर्गत दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अजमेर अली उर्फ आफिर उर्फ जैदशेख पुत्र मो० उस्मान निवासी किलौली चौराहा थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत 14 दिवस हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

BMC Election Voting: मुंबई में मतदान जारी, जानिये अब तक कितना हुआ मतदान

हत्या की घटना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

14 जनवरी 2026 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 321/2025 धारा 103(2) व बढ़ोत्तरी धारा 109 (1)/190/191 (2)/191 (3)/61 (2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त जुबैद अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी पाटकपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के सीएचसी तिराहा पूरे खेऊ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना  पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 15 January 2026, 11:23 AM IST