Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Crime: एम्स में अचानक पहुंचे अजय राय, गोलीकांड की पीड़िता से मुलाकात के पीछे क्या है बड़ा कारण?

खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज में हुए हत्याकांड के मामले में अज्ञात बदमाशों की गोली लगने से घायल हुई महिला को देखने के लिए आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एम्स पहुंचे।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli Crime: एम्स में अचानक पहुंचे अजय राय, गोलीकांड की पीड़िता से मुलाकात के पीछे क्या है बड़ा कारण?

Raebareli: खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज में हुए हत्याकांड के मामले में अज्ञात बदमाशों की गोली लगने से घायल हुई महिला को देखने के लिए आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एम्स पहुंचे। यहाँ घायल महिला के परिजनों से मुलाकात कर डॉक्टर से की महिला की स्थिति के बारे में वार्ता की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बीते दिनों महारानीगंज गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक दंपति पर हमला किया था। जिसमें पति की चाकू से गोदकर की गई थी और बचाने दौड़ी पत्नी को भी बदमाशों ने गोली मारी थी जिससे घायल हुई महिला को जिला अस्पताल के बाद एम्स में भर्ती कराया गया। मीडिया को बयान देते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। रायबरेली में जहाँ एक व्यापारी को घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है और उनकी पत्नी को भी गोली मारकर मरणासन अवस्था मे पहुंचा दिया गया। इस सरकार में योगी जी कहते हैं कि कानून व्यवस्था एकदम फिट चल रही है। क्या यही कानून व्यवस्था है कि आदमी घर तक में सुरक्षित नहीं। वहीं गाजियाबाद में थाने गेट के बाहर गोली बारी हुई। बाप थाने में एफआईआर लिखवा रहा था बेटे को थाने के बाहर गोली मार दी गई। पूरे प्रदेश में जंगल राज चल रहा है।जंगल राज ने ही आज रायबरेली में एक परिवार को तबाह कर दिया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर हम यहां आए हैं। राहुल जी हमेशा अपने क्षेत्र के लिए लोगों के लिए खड़े रहते हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि हम सभी लोग यहां आए और पूरे परिवार का ख्याल रखें। जिस महिला का आज यहां एम्स में इलाज हो रहा है यह हमारे नेताओ और कांग्रेस की ही देन है। परिजन चाहते हैं की हत्या का खुलासा हो दोषियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जंगल राज के कारण थाने का इकबाल खत्म हो चुका है वहीं रायबरेली की घटना में घर में व्यापारी को मार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी डॉक्टर से बात हुई ने बताया की गोली निकाल दी गई है और उन्हें आईसीयू में से बाहर किया जा रहा है।

Exit mobile version