Raebareli: रायबरेली में सुबह से हो रही भीषण बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर सदर तहसील परिसर और जिलाधिकारी कार्यालय पर देखने को मिला, जहां पानी भर जाने से प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ है। वहीं शहर के निचले इलाके और बाजार में पानी जमा हो गया जिसमें दुकानदार बच्चों के नहाने के लिये बने खिलौने में बैठकर रास्ता पर करते दिखे।।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तहसील में स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तहसील परिसर जलमग्न हो गया। अगर समय रहते उचित कदम उठाए जाते, तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय में पानी भरने से जरूरी कामकाज प्रभावित हुए हैं। लोगों को अपने काम करवाने में परेशानी हो रही है, और प्रशासनिक अधिकारी भी इस समस्या का समाधान निकालने में जुटे हुए हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने में सफल होता है या नहीं। फिलहाल, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गरीब का गिरा आशियाना
रायबरेली जिले के डीह विकास खंड क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते बंगला मजरे फागूपुर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव निवासी रामसागर पुत्र बैजनाथ के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी लोग सुरक्षित बच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई कच्चे मकान लगातार हो रही बारिश से जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में हर पल हादसों का खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसी घटनाओं पर ध्यान न दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अभी तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। प्रभावित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे और सुरक्षित आवास की व्यवस्था की मांग की है।