Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला और युवक की मौत

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला व एक युवक की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Raebareli Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला और युवक की मौत

रायबरेली: जनपद में बढ़ते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर के बाद एक अधेड़ महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चुराई गांव के पास रायबरेली अयोध्या राजमार्ग का है। जहां पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना लगभग 1:00 बजे के आसपास की है। जब मोहम्मद मुमताज पुत्र मोहम्मद इदरीश अपनी मां नूरजहां को निवासी कला हैबतपुर मेजरगंज थाना भदोखर को लेकर चन्दापुर रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी फतेह मोहम्मद उम्र लगभग 50 वर्ष मोहम्मदपुर चुराई गांव की गली से निकलकर अयोध्या राजमार्ग पर आया और उसने मोहम्मद मुमताज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मुमताज की मां नूरजहां की मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद मुमताज गंभीर रूप से घायल हो गया ।

वही फतेह मोहम्मद को भी हल्की चोटे आई हैं। जिसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर किया गया है इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमावा में प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के अधीक्षक रोहित कटिहार ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और नूरजहां को मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

वहीं महराजगंज के चंदापुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना अमावा विकासखंड क्षेत्र के बलाई मोड़ पर हुई।

मृतक की पहचान 26 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। वह पंडित का पुरवा मजरे चंदापुर का रहने वाला था। घायल महिला कंचन को रायबरेली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। कंचन राम बालक की पुत्री हैं।

स्थानीय निवासी अमरजीत के अनुसार, बलाई मोड़ पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में अरविंद और कंचन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version