Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Accident: रायबरेली में सड़क हादसे का कहर! टक्कर से घायल युवक की हुई मौत

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के असईपुर निवासी शशांक उर्फ प्रिंस पुत्र राजेश तिवारी उम्र लगभग 18 वर्ष को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli Accident: रायबरेली में सड़क हादसे का कहर! टक्कर से घायल युवक की हुई मौत

Raebareli: रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के असईपुर निवासी शशांक उर्फ प्रिंस पुत्र राजेश तिवारी उम्र लगभग 18 वर्ष को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते 6 जुलाई को देर शाम बाइक में पेट्रोल भरवाने सूची से डीह रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गया था।वहां से सूची आ रहा था।इसी दौरान प्लाटिंग के पास चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें शशांक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका साथी को मामूली चोटें आई।एंबुलेंस की मदद सीएससी भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पांच दिन जिंदगी और मौत की जंग लडते हुए ट्रामा सेंटर में शशांक की मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा आर्थिक स्थिति खराब होने पर गांव वालों ने हर संभव मदद किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पीएम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा माहौल गमगीन हों गया।

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

वहीं रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ। लालपुर के पास पेट्रोल पंप के निकट डंपर को देखकर बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक पैदल जा रहे राहगीर से टकरा गई।

हादसे में बाइक चालक अजमेरी (50) और राहगीर सुमित तिवारी (23) घायल हो गए। अजमेरी खीरों थाना क्षेत्र के सगुनी के निवासी थे। सुमित तिवारी लालपुर के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर सुनील ने प्राथमिक उपचार के बाद अजमेरी को जिला अस्पताल रेफर किया। एंबुलेंस में ले जाते समय अजमेरी की मृत्यु हो गई। सुमित तिवारी की स्थिति को देखते हुए उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन शोक में डूबे हैं।

Exit mobile version