Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली जिला कारागार में बन्दियों को मिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट, तीन महीने चली क्लास

रायबरेली जिला कारागार में 150 बन्दियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स करने के पश्चात सर्टिफिकेट बांटे गए। डाइनामाइट न्यूज़ में पढिये पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली जिला कारागार में बन्दियों को मिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट, तीन महीने चली क्लास

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कारागार रायबरेली में संस्था रूद्रान्जल फाउन्डेशन के द्वारा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के उपरान्त उत्तीर्ण बन्दियों को मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

150 कैदियों को दिया प्रशिक्षण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जिला कारागार में बंदियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस दौरान रूद्रान्जल फाउन्डेशन द्वारा जेल में बंद 150 कैदियों को तीन महीने का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया।

जेल परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बन्दियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जेल से बाहर निकलने के उपरान्त सीखे हुए कौशल से अपना जीवन यापन कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जेल परिसर में ही आयोजित किया गया। इसमें बंदियों को कंप्यूटर के बुनियादी ज्ञान से लेकर उन्नत जानकारी दी गई। बताते चले कि कोर्स पूरा होने के बाद कैदियों की एक परीक्षा ली गई, जिसमें सफल होने वालों को प्रमाण पत्र दिए गया।

जेल अधीक्षक समेत मौजूद रहे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर हिमान्शू रौतेला, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह एवं धर्मेन्द्र मिश्रा तथा प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के कोऑर्डिनेटर बालेन्द्र सिंह एवं अन्य जिला कारागार के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोजगार मेला 6 जून को
रायबरेली में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में आगामी 6 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बप्पा देवतादीन अग्रहरि आईटीआई शंकर नगर, मुराई बाग डलमऊ रायबरेली में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें निजी क्षेत्र की क्लेसकॉर्प लि० लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें आईटीआई, डिप्लोमा अभ्यर्थी के रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

पंजीकरण करने के लिए इस लिंक पर करें क्लीक
इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल http://rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version