Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj Robbery: नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात, लाखों पर किया हाथ साफ

प्रयागराज से सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई हैं। जहां मेजा खास निवासी इब्राहिम पुत्र फैयाजुल इस्लाम बोलन नाथ धाम के नहर की पुलिया के पास किराए पर पहली मंजिल पर कमरा लेकर स्वयं सहायता समूह संचालन का काम करता है। वह समूह की महिलाओं से पैसा कलेक्ट कर अदिति टेक्नालॉजी नामक कंपनी में जमा करता था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Prayagraj Robbery: नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात, लाखों पर किया हाथ साफ

Prayagraj: प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मंगलवार की बात करें तो शाम पांच बजे तक थाना मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर ऊरूवा मार्ग में नहर पुलिया के पास ही ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया जा चुका है।

ग्राहक सेवा केंद्र मकान की दूसरी मंजिल में संचालिय किया जा रहा था, जहां करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश चले गए थे। बदमाशों ने पहले स्वयं सहायता समूह के करीब तीन लाख रुपये भरने के बाद बैग पर पूरी तरह से हाथ साफ किया था और विरोध करने पर केंद्र संचालक युवक की जमकर पिटाई कर दिया था, जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गया।

जख्मी युवक किसी तरह मेजा थाना पहुंच गया था और घटना की जानकारी दी जा चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आना शुरू हो गई। एसीपी मेजा स्वयं मौके पर ही रवाना हो गई थी और घटनास्थल की पूरी तरह से जांच शुरू हो चुकी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला गया है।

माना जा रहा है कि महज 15 दिन पहले इसी थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से अपाचे सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का काम किया था। दो सप्ताह के भीतर दो वारदातों ने न केवल व्यापारियों में दहशत फैलाने का काम किया गया है, बल्कि मेजा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल को खड़ा करना शुरू कर दिया गया है।

करीब ढाई साल से तैनात थाना प्रभारी और उनकी टीम अब तक एक भी बड़ी लूट का न खुलासा करने में कामयाब हो सकी और न ही किसी गिरोह तक पहुंचने में कामयाब हुई है। इस लगातार विफलता ने क्षेत्रीय अपराधियों के हौसले बुलंद करना शुरू कर दिया है। स्थानीय व्यापारी समुदाय में असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ना भी शुरू हो चुकी है।

Exit mobile version