प्रयागराज पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल; ऐसे किया वारंटी को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार आपरेशन चला रही है, इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 October 2025, 9:20 PM IST

Prayagraj: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार आपरेशन चला रही है, इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।

थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल जिला एवं सत्र न्यायालय EC ACT इलाहाबाद द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 संबंधित केस नं0-99/2025 के मु0अ0सं0- 268/2021, धारा 323,504,506,419,420,406 आई0पी0सी0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त महेन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी 794B, रामानन्द नगर, अल्लापुर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 05.10.2025 को लेबर चौराहे के पास अल्लापुर थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण की बात करें तो महेन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी 794B, रामानन्द नगर, अल्लापुर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज उम्र करीब 62 वर्ष बताई जा रही है।

संबंधित अभियोग का विवरण की बात की जाए तो माननीय न्यायालय स्पेशल जिला एवं सत्र न्यायालय EC ACT इलाहाबाद द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 संबंधित केस नं0-99/2025 के मु0अ0सं0- 268/2021, धारा 323,504,506,419,420,406 आई0पी0सी0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज के बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की बात करें तो उ0नि0 अर्जुन कुमार, चौकी प्रभारी अल्लापुर, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज, का0 फिरोज अहमद, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज, का0 सुरेन्द्र कुमार, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज बताया जा रहा है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 5 October 2025, 9:20 PM IST