Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj DM ने प्राइमरी स्कूल को 7 अगस्त तक बन्द करने का किया ऐलान

प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को सात अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जनपद में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी ये फैसला लिया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Prayagraj DM ने प्राइमरी स्कूल को 7 अगस्त तक बन्द करने का किया ऐलान

Prayagraj: जनपद के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को सात अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जनपद में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी ये फैसला लिया है।

जिले में काफी दिनोंं से भारी बारिश हो रही है। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रयागराज में भी प्री प्राइमरी स्कूल से कक्षा 12 तक तक के स्कूल व समस्त बोर्ड के सभी विद्यालय को सात अगस्त तक बन्द होने की पूरी उम्मीद है। वहीं बात की जाए तो सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्यों को इसको लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किया गया है।

इस संबंध में प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने जानकारी दिया है कि जिलाधिकारी के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाना काफी जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने से काफी नुकसान हो सकता है।

बारिश से हो रही दिक्कत

प्रयागराज में बारिश से जन जीवन काफी प्रभावित हो चुका है। लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश के चलते पानी का सैलाब आया हुआ है। इसकी वजह से आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जनता को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। उनका जीवन एक तरह से थम गया है।

जीवन को बारिश ने किया प्रभावित

बारिश ने जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। अब लोगों को आने जाने में भी दिक्कत होती है। वहीं कहीं आना जाना भी हो तो लोगों का जाना मुश्किल होता जा रहा हैं।

Exit mobile version