Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर विवाद पर गरमाई सियासत: डिंपल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- माहौल बिगाड़ने की साजिश

फतेहपुर के मकबरा बनाम मंदिर विवाद पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार सांप्रदायिक तनाव फैलाकर जनता को असली मुद्दों से भटका रही है। फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी भाजपा पर नफरत फैलाने और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। दोनों नेताओं ने कहा कि सपा लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष जारी रखेगी। इस विवाद के राजनीतिक मायने गहरे हैं और यह आने वाले समय में सियासत की दिशा तय कर सकता है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
फतेहपुर विवाद पर गरमाई सियासत: डिंपल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- माहौल बिगाड़ने की साजिश

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हाल ही में सामने आए मकबरा बनाम मंदिर विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर राज्य में जानबूझकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान डिंपल यादव ने कहा, ‘यह साफ दिखता है कि प्रशासन और कुछ संगठनों की सांठगांठ से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कि प्रदेश में शांति और सद्भाव बना रहे। वह जान चुकी है कि जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर ही उसे फायदा मिल सकता है।’

डिंपल यादव ने सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया और कहा कि जब जनसमस्याओं का हल नहीं मिल रहा है, तब सरकार सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।

अवधेश प्रसाद का भी सरकार पर निशाना

फैजाबाद से सांसद और सपा नेता अवधेश प्रसाद ने भी इस विवाद पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘जब से भाजपा केंद्र और राज्य की सत्ता में आई है, तब से देश में नफरत और सांप्रदायिकता फैलाने की साजिशें तेज हो गई हैं। देश को बांटने की कोशिश की जा रही है।’

फैजाबाद से सांसद और सपा नेता अवधेश प्रसाद

उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ महीनों पहले जब हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने की कोशिश की जा रही थी, तब सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करके देश को सांप्रदायिक आग से बचाया। आज फिर वही हालात बनाए जा रहे हैं।’

संघर्ष जारी रहेगा- सपा

अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर मंच पर, चाहे वह विधानसभा हो, संसद हो या सड़क, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वो कह रहे हैं कि विपक्ष की जरूरत नहीं है, हर बिल खुद ही पास कर लेंगे। ये रवैया लोकतंत्र के लिए घातक है।’

उन्होंने कहा कि जब सरकार संवाद बंद कर दे और जनहित की उपेक्षा करे, तब विपक्ष की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह सड़कों से लेकर सदन तक आवाज उठाए।

फतेहपुर विवाद ने एक बार फिर राज्य की राजनीति में सांप्रदायिकता बनाम सद्भाव की बहस को जन्म दे दिया है। डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार जानबूझकर ऐसे मुद्दे उछाल रही है ताकि जनता असली मुद्दों से भटकी रहे।

Exit mobile version