जानिये कौन थी जौनपुर की पिंकी माली? जिसकी अजित पवार के साथ विमान हादसे में हुई मौत, सामने आई अंतिम बातचीत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन, यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली पिंकी माली की भी हादसे में मौत हो गई। पिंकी ने परिवार से कहा था, “पापा, मैं अजित दादा के साथ बारामती जा रही हूं।” हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 January 2026, 3:24 PM IST

Jaunpur: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। इस भीषण हादसे में यूपी के जौनपुर की रहने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हुई। हादसे में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी शामिल थे।

पिंकी माली की आखिरी बातचीत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिंकी माली ने अपने परिवार से अपनी आखिरी बातचीत में कहा था- "पापा, मैं अजित दादा पवार के साथ बारामती जा रही हूं। बारामती ड्रॉप करके उसके बाद मैं नांदेड चली जाऊंगी।"

Ajit Pawar Family Tree: अजित पवार के परिवार में कौन-कौन ? यहां पढ़िये शरद पवार से लेकर अगली पीढ़ी तक पूरा फैमिली कनेक्शन

उनके पिता शिवकुमार माली ने बताया कि इस बातचीत के दौरान कुछ खास नहीं कहा गया और सुबह फिर बात करने की योजना थी। पिंकी पिछले 5 सालों से प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में ड्यूटी कर रही थीं। पहले वह एयर इंडिया एयरलाइंस में काम करती थीं और उसके बाद प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट में शामिल हो गईं।

पिंकी माली कौन थीं?

पिंकी माली जौनपुर के केराकत तहसील के भैंसा गांव की रहने वाली थीं। उनका परिवार मुंबई में रहता है और कभी-कभार जौनपुर आता-जाता था। पिंकी की शादी 5-6 साल पहले हुई थी। उनके पिता शिवकुमार माली राष्ट्रवादी पार्टी के नेता हैं।

पप्पू माली, अपना दल के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि पिंकी माली के परिवार में राजनीतिक जुड़ाव भी था। पिंकी ने अपनी पेशेवर जिंदगी में हमेशा अपने काम के प्रति गंभीरता दिखाई थी।

हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ?

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर बारामती एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। फ्लाइट रडार के आंकड़ों के अनुसार, विमान ने सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरी और सुबह 8:45 बजे रडार से गायब हो गया।
दुर्घटना के समय विमान में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन किसी की जान नहीं बचाई जा सकी।

हेलीकॉप्टर क्रैश (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

दुर्घटना का संभावित कारण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने लैंडिंग से पहले रनवे के पास कम दृश्यता (Poor Visibility) होने की बात कही थी। विमान Learjet 45 (LJ45) था, जो बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस का मिड-साइज बिजनेस जेट है। लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से बाहर निकल गया और आग की लपटों में घिर गया।

Ajit Pawar Death: कहां हुई चूक? दो साल पहले भी हादसे का शिकार हुआ था वो विमान, जिसमें गई अजीत पवार की जान

अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे

अजित पवार 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे। उनके परिवार में पत्नी सुनेत्रा पवार (राज्यसभा सदस्य) और दो बेटे पार्थ और जय हैं। हाल ही में पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनाव में उनकी पार्टी NCP ने शरद पवार की पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 28 January 2026, 3:24 PM IST