Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन, मेडिकल एसोसिएशन ने निकाला Candle March

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा इसी कड़ील में प्रयागराज में भी घटना को लेकर रोष देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2025, 9:15 PM IST

प्रयागराज: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा इसी कड़ी में प्रयागराज में भी घटना को लेकर रोष देखने को मिला। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने सुभाष चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शन के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे। इस दौरान हनुमान मन्दिर से सुभाष चौराहा तक कैंडल मार्च भी निकला गया। हाथ में कैंडल लेकर और काली पट्टी बांध के लोगों ने घटना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयवर्धन राय ने आतंकी घटना पर रोष जताते हुए कहा आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 28 निर्दोष लोगों की जान गई थी। जिसके बाद से पूरे देश में गुस्से और गम का माहौल है, साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के घटना के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 26 April 2025, 9:15 PM IST