Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: स्कूल खुलने के पहले दिन 7वीं के छात्र की मौत, परिवार में मातम, जानें कैसे हुई मृत्यु

यूपी के बाराबंकी जनपद में उस वक्त हंगामा मचा जब एक बच्चे की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद पूरा माहौला हैरान हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Barabanki News: स्कूल खुलने के पहले दिन 7वीं के छात्र की मौत, परिवार में मातम, जानें कैसे हुई मृत्यु

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने की खुशी लेकर पहुंचा सातवीं कक्षा का छात्र अखिल प्रताप सिंह (12) अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह जब शहर के सेंट एंथोनी स्कूल, बाराबंकी में बच्चे नए सत्र की शुरुआत के लिए पहुंचे, तभी स्कूल गेट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई।

ये है पूरा मामला
देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह का बेटा अखिल, अपने पिता के साथ कार से स्कूल पहुंचा था। गाड़ी से उतरकर जैसे ही उसने कंधे पर बैग टांगा और स्कूल गेट की ओर बढ़ा, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

बीच रास्ते में तोड़े दम
जिसके बाद अखिल को तुरंत पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अखिल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।

अखिल पूरी तरह से था स्वस्थ: पिता
बता दें कि परिवार इस असामयिक मौत से सदमे में है। मां का रो- रोकर बुरा हाल है और पिता ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था। न कोई बीमारी, न दवाएं चल रही थीं। डॉक्टर भी बच्चे की अचानक हुई मौत से हैरान हैं।

परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम किया अंतिम संस्कार
इस हृदय विदारक घटना के बाद स्कूल में शोक की लहर है। स्कूल प्रबंधन और स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। परिजनों ने दोपहर में ही बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।

अन्य हादसा
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के गोंहिया छपरा गांव में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि रविवार की शाम 11 वर्षीय बालक अंश सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अंश गोंहिया छपरा गांव निवासी अंजनी सिंह का पुत्र था।

जैसे ही गांव वालों को घटना की जानकारी मिली वह तुरंत बच्चे को बचाने के लिए पहुंचे। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Exit mobile version