Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: रक्षाबंधन पर मिठास में जहर घोलने की साजिश, 32 बोरी मिलावटी खोया जब्त; जांच जारी

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) लव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई उस समय हुई, जब कानपुर से आ रही एक रोडवेज बस में संदिग्ध ढंग से भारी मात्रा में खोवा लाया जा रहा था।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Gorakhpur News: रक्षाबंधन पर मिठास में जहर घोलने की साजिश, 32 बोरी मिलावटी खोया जब्त; जांच जारी

गोरखपुर। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर मिठास में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने की साजिश को समय रहते फूड विभाग और रोडवेज प्रशासन की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन कार्मल रोड स्थित रोडवेज बस में जांच के दौरान 32 बोरी मिलावटी खोवा की बड़ी खेप पकड़ी गई।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) लव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई उस समय हुई, जब कानपुर से आ रही एक रोडवेज बस में संदिग्ध ढंग से भारी मात्रा में खोवा लाया जा रहा था। पूछताछ में बस कंडक्टर ने स्वीकार किया कि यह खोवा कानपुर से लाया गया है, लेकिन बस में मौजूद किसी यात्री ने इस खोवा पर दावा नहीं किया। इससे पूरे मामले की संदिग्धता और बढ़ गई।

फूड विभाग पहुंचा तत्काल मौके पर

हालात की गंभीरता को देखते हुए आरएम लव कुमार ने फूड विभाग को तत्काल मौके पर बुलाया। विभाग की टीम ने खोवा को कब्जे में लेकर उसे जिला मुख्यालय स्थित खाद्य सुरक्षा कार्यालय पहुंचाया। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि बरामद खोवा की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मिलावट की पुष्टि होने के बाद ही इसे जब्त किया गया है।

फूड विभाग की जांच जारी

खोवा के दो दावेदार फूड विभाग के दफ्तर पहुंचे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों ने खोवा पर अपना दावा जताया है, लेकिन उनके दस्तावेज और बयान संदेह के घेरे में हैं। विभाग ने दोनों से नमूने लेकर उन्हें खोवा की सुपुर्दगी दी है, लेकिन पूरी तरह से जांच पूरी होने तक यह खोवा नियंत्रण में रहेगा।

हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि त्योहारों के मौके पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का चलन तेजी से बढ़ जाता है, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडराने लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए फूड विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इस कार्रवाई के बाद आमजन में राहत की सांस है, वहीं विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे खाद्य पदार्थों की खरीदारी सोच-समझकर करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत विभाग को दें।

Exit mobile version