उत्तर प्रदेश: इन दिनों परिवहन विभाग की सेवाओं को डिजिटल किया जा रहा है। जिससे लोगों को बार-बार आरटीओ (संभागीय परिवहन कार्यालय) के चक्कर न लगाने पड़ें। इसी कड़ी में अब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध है। इसके लिए अब किसी को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मोबाइल नंबर अपडेट करने के फायदे
- बीमा की वैधता
- पंजीकरण की स्थिति
- प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC)
- बकाया टैक्स की जानकारी
- फिटनेस और परमिट की वैधता समाप्त होने से पहले अलर्ट
- चालान की सूचना
सीधे मोबाइल पर अलर्ट के रूप में मिलती रहेंगी।
साथ ही चालान का मेसेज आने पर उसमें दिए गए लिंक से आप घर बैठे ही जुर्माना भी भर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए OTP आधारित
- ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप (मालिकाना हक का बदलाव)
- एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट)
- पता परिवर्तन
- हायर परचेज ऐंट्री या कैंसिलेशन
- डुप्लीकेट आरसी
इन्हें अब केवल उस मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP (वन टाइम पासवर्ड) से ही पूरा किया जा सकेगा। इसलिए सही और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है।
मोबाइल नंबर अपडेट करने से पहले ध्यान दें
- जो मोबाइल नंबर आप अपडेट करना चाहते हैं, वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आपके आधार और आरसी में दर्ज नाम एक जैसे होने चाहिए।
मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
- सबसे पहले http://parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Online Services” सेक्शन में जाकर “Vehicle Related Services” पर क्लिक करें।
- अपना राज्य (जैसे उत्तर प्रदेश) चुनें और फिर अपने जिले का चयन करें।
- अब “Contactless Services” की सूची में से “Mobile Number Update (Aadhaar based)” विकल्प पर क्लिक करें।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक दर्ज करें।
- डिटेल्स वेरिफाई करें और आधार नंबर अपने लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद ओटीपी डालें।
- आपका मोबाइल नंबर वाहन-4 डेटाबेस में सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा।
जनसेवा केंद्र से भी मिल सकती है मदद
यदि आप खुद यह प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं तो अपने जिले में मौजूद जनसेवा केंद्र पर जाकर सहायता ले सकते हैं। वहां बहुत ही नाममात्र की फीस में यह काम कराया जा सकता है। इससे आपको आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

