Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा पुलिस कमिश्नर का चला चाबुक, ACP पर गिरी गाज, DCP को दिया नोटिस

नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
नोएडा पुलिस कमिश्नर का चला चाबुक, ACP पर गिरी गाज, DCP को दिया नोटिस

नोएडा: जनपद के पुलिस महकमे में कमिश्नर के एक्शन के बाद हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस उपायुक्त यातायात एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को यातायात संबंधी समस्याओं एवं जाम से निपटने के लिये कार्ययोजना एवं डायवर्जन प्लान बनाने, अधीनस्थों की ड्यूटियां लिखित में लगाने के निर्देश दिये थे, लेकिन इनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन न करने के कारण जिले में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।

यह जाम व अतिक्रमण जैसी स्थिति के बार-बार उत्पन्न हो रही है। जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था में काफी कमिया पाई गईं। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी यातायात लखन सिंह को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिये नोटिस दिया गया। जबकि एसीपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया।

12 पुलिसकर्मियों सस्पेंड

पुलिस कमिश्नर ने एसीपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है और डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एक TI, TSI, 5 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने कुल 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जबकि डीसीपी ट्रैफिक से स्पष्टीकरण मांगा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी पवन कुमार को जाम से निपटने के लिये कार्ययोजना एवं डायवर्जन प्लान बनाने, अधीनस्थों की ड्यूटियां लिखित में लगाने के निर्देश दिये थे। आरोप है कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशों का पालन न करने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को सीपी ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की तो कमियां पाई गई। जिसके बाद सीपी लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लिया है।इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए नोटिस दिया । जबकि एसीपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया।

पुलिस कमिश्नर ने एसीपी समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इनमें से एसीपी की रिपोर्ट डीजीपी को भेजने का आदेश दिया गया है।

Exit mobile version