Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा की ‘रोमांटिक राइड’ के लिए पुलिस ने भेजा 53 हजार रुपये का प्रेम-पत्र, लोग बोले- थाईलैंड ही चले जाते

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो "Oyo ऑन द व्हील्स", "रोमांस ऑन एक्सप्रेसवे", और "नोएडा का टाइटैनिक" जैसे कैप्शन के साथ ट्रेंड करने लगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नोएडा की ‘रोमांटिक राइड’ के लिए पुलिस ने भेजा 53 हजार रुपये का प्रेम-पत्र, लोग बोले- थाईलैंड ही चले जाते

नोएडा: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक कपल का रोमांस करते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल को फिल्मी अंदाज में ‘टाइटैनिक पोज’ मारते हुए देखा गया। जिसमें युवती बाइक की टंकी पर सामने की ओर बैठी हुई है और युवक बाइक चला रहा है। वीडियो के सामने आते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए 53,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काटा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के सेक्टर-94 स्थित नोएडा एक्सप्रेसवे का है। जहां बाइक सवार एक कपल को बिना हेलमेट और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए हाईवे पर खुलेआम रोमांस करते देखा गया। युवती सामने की तरफ से युवक को कसकर गले लगाए बैठी थी, जबकि उसके दोनों पैर बाइक की पीछे वाली सीट पर रखे थे। युवक बाइक चला रहा था, लेकिन हेलमेट नहीं पहना था। रोमांस से भरे इस खतरनाक स्टंट को पीछे से आ रही कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

क्या बोलीं जिले की जनता?

वीडियो वायरल होते ही यह मामला सोशल मीडिया पर सनसनी बन गया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो “Oyo ऑन द व्हील्स”, “रोमांस ऑन एक्सप्रेसवे”, और “नोएडा का टाइटैनिक” जैसे कैप्शन के साथ ट्रेंड करने लगा। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में एक्सप्रेसवे का नाम ही बदलकर “रोमांटिक राइड रोड” रखने की सलाह दे डाली।

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

इस वीडियो पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लिखा है कि यह पूरी तरह असुरक्षित और गैरकानूनी हरकत है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइक की पहचान की और संबंधित चालक के खिलाफ एक के बाद एक कई धाराओं में चालान जारी किया। इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, डबल राइडिंग में असुरक्षित स्थिति और ट्रैफिक कानूनों की अनदेखी शामिल हैं। कुल मिलाकर ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर 53,500 रुपये का चालान ठोका।

Exit mobile version