Site icon Hindi Dynamite News

Greater Noida Nikki Murder: ग्रेटर नोएडा में महिला को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली

ग्रेटर नोएडा में निक्की नामक महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और उसके परिवार ने बेरहमी से पीटने के बाद ज़िंदा जला दिया। निक्की ने पति को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Greater Noida Nikki Murder: ग्रेटर नोएडा में महिला को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। निक्की नाम की विवाहिता को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से मारपीट कर ज़िंदा जला दिया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि लड़के वालों ने शादी में ऑडी कार या 35 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी पति विपिन का एनकाउंटर कर दिया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति विपिन हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान, पुलिस सिरसा चौराहे के पास उसका एनकाउंटर कर दिया।

पुलिस की हिरासत से भागने की कर रहा था कोशिश

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की को ज़िंदा जलाकर मारने वाले आरोपी पति विपिन का पुलिस का एनकाउंटर हो गया। घटना के दौरान विपिन को पुलिस थिनर की बॉटल बरामद कराने ले जा रही थी, जो उसने हत्या में इस्तेमाल की थी। तभी विपिन ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन जब विपिन नहीं रुका तो जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई, जो उसके पैर में जा लगी। घायल हालत में उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एनकाउंटर पर क्या बोले निक्की के पिता?

इस कार्रवाई के बाद मृतका निक्की के पिता ने कहा कि पुलिस ने बिल्कुल सही किया। जो अपराधी होता है, वह भागने की ही कोशिश करता है। उन्होंने पुलिस से बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

मानसिक और शारीरिक रूप से किया जा रहा था प्रताड़ित

निक्की ने कुछ समय पहले अपने पति को एक अन्य लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी ने कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और मुख्य आरोपी का एनकाउंटर करने की मांग की है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। परिवार का कहना है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version