Site icon Hindi Dynamite News

कांवड़ यात्रा 2025: दिल्ली से यूपी और हरिद्वार तक नया ट्रैफिक प्लान लागू, भूल से भी ना करें इन रास्तों का इस्तेमाल

सावन शुरू होने के साथ कांवड यात्रा को लेकर पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ हरिद्वार में नया ट्रैफिक सिस्टम लागू हुआ है। यह ट्रैफिक सिस्टम 10 जुलाई की रात 12:00 बजे से लागू हो गया। कांवड़ यात्रा को लेकर यह फैसला लिया गया है। आईए जानते हैं कि कौन-कौन से रूट बंद है और किन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
कांवड़ यात्रा 2025: दिल्ली से यूपी और हरिद्वार तक नया ट्रैफिक प्लान लागू, भूल से भी ना करें इन रास्तों का इस्तेमाल

Meerut News: श्रावण मास के दौरान आयोजित कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक नया ट्रैफिक प्लान तैयार लागू हो गया है। यह व्यवस्था 10 जुलाई की रात से लागू हो गया। इसके तहत भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कांवड़ियों और हल्के ट्रैफिक के लिए अलग-अलग लेन तय की जाएगी।

दिल्ली से उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन

एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि दिल्ली से सहारनपुर और उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए कुंडली, राई, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर और उत्तराखंड जाएंगे। ये वाहन इसी मार्ग से वापसी करेंगे।

गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन

गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन यूपी गेट एनएच-09 होते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए राई, सोनीपत, पानीपत, करनाल, सहारनपुर बाईपास एनएच-344 होकर छुटमलपुर से उत्तराखंड जाएंगे और वापसी इसी मार्ग से होगी।

दिल्ली से अमरोहा और मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन

दिल्ली से अमरोहा और मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से यूपी गेट, डासना इंटरसेक्शन, पिलखुवा, निजामपुर तिराहा होते हुए एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे। मुरादाबाद जाने वाले वाहन बबराला और बहजोई होते हुए मुरादाबाद जाएंगे।

हल्के और मध्यम वाहनों का यातायात डायवर्जन (14 जुलाई से)

14 जुलाई से हल्के और मध्यम वाहनों के लिए नया मार्ग तय किया जाएगा। दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए देहरादून और हरिद्वार जाने वाले वाहन गाजीपुर बार्डर से होते हुए डासना, पिलखुवा, निजामपुर तिराहा, हापुड बाईपास, किठौर, परीक्षितगढ़ होते हुए देहरादून और हरिद्वार जाएंगे।

हरिद्वार और देहरादून जाने वाले हल्के वाहन

हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर, रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। वहीं, मेरठ से शामली जाने वाले हल्के वाहन नानू, भूनी चौराहा, बायवाला, फुगाना होते हुए जाएंगे और वापसी उसी मार्ग से होगी।

Kanwar Yatra 2025: गाय को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा दिलाने की मांग, हरिद्वार से लाया 121 लीटर गंगाजल की कांवड़

कांवड़ यात्रा मार्ग की सूचना रेंज कंट्रोल पर देने के निर्देश

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह के साथ बैठक की और कांवड़ यात्रा से जुड़ी हर सूचना रेंज कंट्रोल रूम को प्रत्येक घंटे में देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम, डायल-112 और इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के साथ समन्वय स्थापित रहेगा, ताकि सूचना मिलते ही कांवड़ मोबाइल, क्यूआरटी और एंबुलेंस मौके पर भेजी जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम

कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए 263 चारपहिया और 288 दोपहिया वाहनों को अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। इनमें मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों में वाहन तैनात किए जाएंगे। सभी जिलों में संचार उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

बड़ा मुद्दा: खतरे में लाखों कांवड़ियों की जान, कौन देगा जवाब?

 

Exit mobile version