Site icon Hindi Dynamite News

नई स्पोर्ट्स बाइक बनी मौत की सवारी, जिंदा जले दो युवक, जानें पूरा मामला

मथुरा में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कारण थी वह बाइक, जिसे सपनों को पूरा करने के लिए ख़रीदा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
नई स्पोर्ट्स बाइक बनी मौत की सवारी, जिंदा जले दो युवक, जानें पूरा मामला

मथुरा: जिले के थाना मांट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकराने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 1:00 बजे हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दो युवक तेज रफ्तार अपाचे बाइक से मांट से अपने गांव जहांगीरपुर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर के कुछ ही सेकंड के भीतर बाइक में भीषण आग लग गई। जिससे दोनों युवक झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का लिया सहारा

हादसे के तुरंत बाद थाना मांट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। शव इस कदर जले हुए थे कि उनकी पहचान कर पाना संभव नहीं था। जेब में रखे पर्स, मोबाइल और कागजात भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल चुके थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान के लिए व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घटना की तस्वीरें साझा की। इसी माध्यम से कुछ ही घंटों बाद परिजनों ने शवों की पहचान कर ली।

मृतकों की पहचान

थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि हादसे में लखन पुत्र उदय सिंह और भप्पा उर्फ तेजपाल पुत्र नेत्रपाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों गांव जहांगीरपुर के निवासी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने उसी दिन एक नई अपाचे बाइक खरीदी थी और मांट से गांव लौट रहे थे। बताया गया कि उनके पास डेढ़ लाख रुपये नकद भी थे, जो किसी जरूरी काम के लिए ले जाए जा रहे थे। हादसे में वह रकम भी पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिसके कुछ अवशेष पुलिस को मौके से मिले हैं।

परिवार में छाया मातम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतकों की माताओं और बहनों की चीख-पुकार ने माहौल को और भी गमगीन कर दिया।

Exit mobile version