गोरखपुर में जनसुनवाई में लापरवाही, SP का चला चाबुक, चौरी-चौरा थाना उप निरीक्षक निलंबित

गोरखपुर में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि जनहित के मामलों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2025, 10:29 PM IST

गोरखपुर: जनपद में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि जनहित के मामलों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आज बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर गौरव ग्रोबर द्वारा थाना चौरी-चौरा में नियुक्त उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, जो कि थाना चौरी-चौरा में जनसुनवाई अधिकारी के रूप में तैनात थे, उन पर जनसुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने तथा प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध व प्रभावी कार्रवाई न करने का आरोप है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना देरी के उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की और साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस विभाग की इस तत्परता को जनता में प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। इससे यह संदेश स्पष्ट रूप से गया है कि जनता की शिकायतों की अनदेखी करने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई के मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करें, ताकि आमजन को न्याय सुलभ हो और पुलिस प्रशासन पर जनता का विश्वास और मजबूत हो।

यह कार्रवाई न केवल अन्य पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आमजन को यह भरोसा भी दिलाती है कि उनकी आवाज सुनी जा रही है और उस पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 April 2025, 10:29 PM IST