Muzaffarnagar Murder: मामूली विवाद में दोस्त की हत्या, हत्यारा दोस्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 January 2026, 7:57 PM IST
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।

मामूली बात पर हुआ था जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, बोपाड़ा गांव निवासी सोनू और दीपक आपस में गहरे दोस्त थे और दोनों ही राजमिस्त्री का काम करते थे। दो दिन पहले शराब के नशे में किसी छोटी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू ने दीपक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल दीपक को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Maharajganj: थाईलैंड की महारानी सोनौली बॉर्डर के रास्ते पहुंची लुंबिनी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिया था चकमा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

मुठभेड़ में घायल कर दोबारा पकड़ा गया आरोपी

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली। दबिश के दौरान आरोपी सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

अस्पताल में भर्ती, जेल भेजने की तैयारी

घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी और मृतक, दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

रायबरेली में स्कूल की मान्यता को लेकर बड़ा विवाद, गांधी परिवार सहित अफसरों पर लगे आरोप; जानिये क्या है मामला

एसएसपी का बयान

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व शराब के नशे में हुए विवाद में दीपक की चाकू लगने से मौत हो गई थी। आरोपी सोनू फरार हो गया था। पुलिस दबिश के दौरान आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 29 January 2026, 7:57 PM IST