मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एकफायरिंग की घटना सामने आयी है। लाइन पार एकता कॉलोनी प्रीतम नगर में आरोपियों ने रात करीब नौ बजे फर्म कर्मी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी हवा में तमंचे लहराते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान फर्म कर्मी नेकपाल (23) के रूप में हुई है। इस हत्याकांड को पड़ोसी अमन और उसके बहनोई राजा ने अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अमन दो माह पहले नेकपाल की बहन को अपने साथ लेकर चला गया था लेकिन शाम को छोड़ गया था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार में उसके पिता कन्हैया, मां मोहन देई, छोटा भाई केशव और दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दो माह पहले नेकपाल की बहन को पड़ोस में रहने वाला अमन अपने साथ ले गए था।
बुलंदशहर के कार्तिक मेला में हादसा: झूला टूटने से 7 साल की बच्ची की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू
परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन शाम को अमन ने नेकपाल की बहन को घर छोड़ दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था लेकिन कुछ लोगों ने बीच में आकर समझौता करा दिया था। नेकपाल के परिवार के लागों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने तिगरी गए थे।
घर में केवल नेकपाल के मामा पप्पू मौजूद थे। आरोप है कि अमन और उसके बहनोई राजा ने पप्पू के साथ मारपीट की थी। बुधवार को परिजन वापस आए तो पप्पू ने आपबीती सुनाई। नेकपाल इस बात को सुनकर अपने घर के बाहर आया तो उसे अमन और राजा मिल गए।
उसने मामा पप्पू को पीटने का कारण पूछा तो राजा और अमन भड़क गए और उन्होंने नेकपाल के साथ मारपीट की। इसी बीच राजा ने नेकपाल के सीने पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर नेकपाल के परिजन और आस पड़ोस के लोग आए तो आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गए।
परिजन घायल नेकपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

