Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad News: ममरे भाई की पत्नी से थे अवैध संबंध; भाजपा नेता रिंकू सिंह हत्याकांड का खुलासा

मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या उनके ही ममेरे भाई अरुण ने शराब में जहर (बर्तन चमकाने वाला केमिकल) मिला पिलाकर की थी। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी अरुण को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Moradabad News: ममरे भाई की पत्नी से थे अवैध संबंध; भाजपा नेता रिंकू सिंह हत्याकांड का खुलासा

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या उनके ही ममेरे भाई अरुण ने शराब में जहर (बर्तन चमकाने वाला केमिकल) मिला पिलाकर की थी। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी अरुण को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि रिंकू सिंह के उसकी पत्नी से संबंध थे। इसकी भनक लगने पर उसने साजिश रचकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक अगस्त की शाम खाना खाने के बाद रिंकू सिंह गांव में घूमने चले गए। उन्होंने अपना मोबाइल घर में ही चार्जिंग पर लगा छोड़ दिया था। इसके बाद वह वापस नहीं आए थे। अगले दिन सुबह रिंकू सिंह का शव गांव में सरकारी अस्पताल के गेट के पास मिला था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। रिंकू सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। जिससे पता चला कि अंतिम कॉल उनके ही गांव में रहने वाले मेरे भाई अरुण की थी। पुलिस ने अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड की कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई।

भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या करने वाला अरुण बहुत शातिर निकला। उस पर परिवार के लोग शक न करें इस लिए वह जाम लगवाने, थाने में तहरीर देने और पोस्टमार्टम हाउस तक परिवार के साथ मौजूद रहा लेकिन सीडीआर की मदद से उसका वह पकड़ा गया।

Exit mobile version