ऑनर किलिंग से कांपा मुरादाबाद: बहन और उसके प्रेमी को फावड़े से काटकर दफनाया, जानें कैसे हुआ खौफनाक खुलासा

मुरादाबाद में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। युवती और उसके प्रेमी की फावड़े से हत्या कर शव मंदिर के पीछे खेत में दफनाए गए। तीन दिन बाद पुलिस ने शव बरामद किए। मामले में युवती के भाइयों को हिरासत में लिया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 January 2026, 8:52 AM IST

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर शवों को मंदिर के पीछे खेत में दफना दिया गया। तीन दिन से दोनों लापता थे। बुधवार रात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने खुदाई कर दोनों शव बरामद किए, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दरअसल, यह मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव का है। गांव की रहने वाली काजल पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। उसका गांव के ही युवक अरमान के साथ बीते दो वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे, जिसकी जानकारी परिजनों को थी, लेकिन वे इस रिश्ते के खिलाफ थे।

घर में मिलने पर भड़का परिवार

घटना 18 जनवरी की रात की बताई जा रही है। उस रात अरमान अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान काजल के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। गुस्से में आपा खो बैठे काजल के तीन भाइयों ने दोनों को पकड़ लिया और फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी।

सबूत मिटाने के लिए शवों को दफनाया

हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की साजिश रची। दोनों शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे स्थित नीम करौली बाबा मंदिर के पीछे ले जाया गया। वहां खेत में गड्ढा खोदकर दोनों को जमीन में दफना दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश की, ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस की लापरवाही का आरोप

उधर, अरमान के परिजन पिछले तीन दिनों से उसकी तलाश में थानों के चक्कर काट रहे थे। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसी लापरवाही के चलते आरोपियों को तीन दिन तक सबूत छिपाने का मौका मिल गया।

मंगोलपुरी में खून से सनी शाम: युवक की चाकुओं से बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज वारदात

सख्ती से पूछताछ में खुला राज

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को काजल के भाइयों पर शक हुआ। दो भाइयों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर शव मंदिर के पीछे खेत में दफना दिए हैं।

मंदिर के पीछे खेत से निकाले गए शव

बुधवार को एसपी क्राइम के नेतृत्व में पाकबड़ा पुलिस सहित कटघर, मझोला, मुगलपुरा और मुंडा पांडे थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गागन नदी के पास खुदाई कराई। घंटों की मशक्कत के बाद नीम करौली बाबा मंदिर के पीछे खेत से दोनों शव बरामद किए गए।

किसके भरोसे छोड़ें घर? बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए जेवर और नकदी, इलाके में दहशत

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

शव मिलने की खबर फैलते ही दोनों समुदायों के लोग मौके पर जमा होने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स और पीएसी तैनात कर दी। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि उन्हें प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी। शाम को पुलिस के जरिए हत्या की सूचना मिली। इस घटना से गांव में मातम पसरा है और लोग इस नृशंस हत्याकांड से स्तब्ध हैं।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 22 January 2026, 8:52 AM IST