Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में मॉनसून की वापसी: अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, उमस से फिलहाल राहत

25 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
यूपी में मॉनसून की वापसी: अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, उमस से फिलहाल राहत

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। रविवार को हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई और लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

इन इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। निचले इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

तीन दिन रह सकती है राहत

हालांकि, मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 26 से 28 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी अत्यधिक भारी बारिश की संभावना नहीं है। इन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी, लेकिन व्यापक स्तर पर बारिश नहीं होगी। इस कारण इन दिनों गर्मी और उमस में दोबारा इज़ाफा हो सकता है।

29 अगस्त से दोबारा सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 29 अगस्त से प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेगा। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अगले दिन, यानी 30 अगस्त को भी इसी प्रकार की वर्षा की संभावना बनी हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश कृषि के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां धान की खेती की जाती है। लेकिन साथ ही, अत्यधिक बारिश से जलभराव और फसलों को नुकसान भी हो सकता है, इसलिए किसानों और प्रशासन दोनों को सतर्क रहना होगा।

लखनऊ समेत कई शहरों में हुआ मौसम सुहाना

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहरवासियों को बड़ी राहत दी। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी इस सुहावने मौसम का आनंद लेते नजर आए। ।

Exit mobile version