Site icon Hindi Dynamite News

Mock Drill in Agra: आगरा में मॉकड्रिल, लोगों को बताए गए बचाव के उपाय

देशभर में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉकड्रिल (आपदा अभ्यास) का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Mock Drill in Agra: आगरा में मॉकड्रिल, लोगों को बताए गए बचाव के उपाय

आगरा: देशभर में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉकड्रिल (आपदा अभ्यास) का आयोजन किया गया। आगरा के कमलानगर स्थित गणेश राम नगर कन्या इंटर कॉलेज में एक विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद रहे।

वास्तविक आपातकाल की स्थितियों में प्रशासन की तत्परता और जनता की जागरूकता का परीक्षण किया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र इस अभ्यास का आयोजन किया गया। युद्ध जैसी स्थिति में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने, प्राथमिक उपचार देने और राहत कार्यों की समीक्षा इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य रहा।

आगरा के नागरिकों को इस मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में व्यवहार और प्राथमिक कदमों की जानकारी दी गई। विभिन्न एजेंसियों की समन्वय क्षमता की भी जांच की गई।

इस अभ्यास में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस और फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। अधिकार पर मौजूद रहे और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था का जायज़ा लिया।

इस तरह की मॉकड्रिल न केवल प्रशासन की तैयारियों को परखती है, बल्कि आम नागरिकों को भी आपदा की स्थिति में सही कदम उठाने के लिए तैयार करती है।

मेरठ में भी हुई मॉक ड्रिल

बुधवार की सुबह मेरठ जनपद विभिन्न इलाकों मे पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को इकठ्ठा करके मॉक ड्रिल करायी गयी। जहां मौजूद अधिकारियों ने लोगों को बताया कि अगर दुश्मन हमारे उपर हवाई हमला करता है तो हमे कैसे अपना बचाव करना चाहिए। वही थाना जानी क्षेत्र के सुभारती यूनिवर्सिटी में मॉक ड्रिल करायी गयी। सदर उपजिलाधिकारी और सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने सुभारती यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।

सदर उपजिलाधिका और सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल बताया की मॉक ड्रिल इस लिए कराया जा रही है की युद्ध के दौरान गोला बारी हो तो हमें दुश्मन गोला बारी से कैसे बचना है और कौन से स्थान पर जाकर छिपाना है इस के लिए आज मेरठ के अलग अलग स्थान पर मॉक ड्रिल का डेमो कराया जा रहा है‌। इस मौके पर जानी थाना प्रभारी महेश कुमार राठौर और नायाब तहसीलदार सोनपाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version