MLA Poonam Sankhwar: विधायक पूनम संखवार ने सुना कानपुर देहात की जनता का दर्द, बनीं उम्मीद की नई किरण

शुक्रवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूनम संखवार ने अंगदपुर स्थित अपने आवास पर जनता दरबार आयोजित किया। जनता दरबार में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 December 2025, 2:00 PM IST

Kanpur Dehat: शुक्रवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूनम संखवार ने अंगदपुर स्थित अपने आवास पर जनता दरबार आयोजित किया। जनता दरबार में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जहां बीजेपी विधायक ने एक-एक कर सभी शिकायतकर्ताओं की बात सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों से तत्काल फोन पर संपर्क कर मामलों का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए।

फरियादियों की शिकायतें सुनती बीजेपी विधायक

जानिए किस किस विभाग से जुड़ी प्राप्त हुई शिकायतें

जनता दरबार में मुख्य रूप से बिजली विभाग, राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग से संबंधित शिकायतें अधिक सामने आईं। कई लोगों ने बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मर बदलने, गलत बिलिंग और लाइनों की खराबी से जुड़ी दिक्कतें बताईं। वहीं, राजस्व विभाग से जुड़े मामलों में नामांतरण, पैमाइश और भूमि विवाद जैसी समस्याएं उठाई गईं। सिंचाई विभाग से जुड़े लोगों ने नहरों की साफ-सफाई और पानी की उपलब्धता को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।

विधायक पूनम संखवार ने बताया कि जनता दरबार में करीब 20 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें अधिकांश शिकायतों पर मौके पर ही कार्रवाई शुरू कराई गई। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है, इसलिए नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किया जाता है, ताकि आमजन अपनी समस्याएं सीधे उनके सामने रख सकें।

विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों और जनहित योजनाओं में किसी प्रकार की देरी या अनदेखी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक द्वारा की गई तत्पर सुनवाई पर संतोष जताया और कहा कि जनता दरबार से उन्हें समस्याओं का समाधान प्राप्त करने में काफी सुविधा मिल रही है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 12 December 2025, 2:00 PM IST