गोरखपुर में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत जी राम जी विधेयक को लेकर कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया। संगठन को जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गोरखपुर में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का मनरेगा की खामियों पर सीधा वार
Gorakhpur: सत्ता के गलियारों से निकलकर जब सरकार का संदेश सीधे संगठन तक पहुंचता है, तो उसके मायने सिर्फ भाषण तक सीमित नहीं रहते। गोरखपुर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने साफ लहजे में यह जता दिया कि विकसित भारत के मिशन में अब लापरवाही, भ्रम और ढिलाई की कोई जगह नहीं है। यह संदेश सिर्फ नेताओं के लिए नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता के लिए था, जो सरकार और जनता के बीच कड़ी की भूमिका निभाता है।
विकसित भारत विधेयक पर मंत्री का बड़ा बयान
गोरखपुर पहुंचे मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को विकसित भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रही है। इसी संकल्प को मजबूत करने के लिए संसद से विकसित भारत जी राम जी विधेयक पारित कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मनरेगा जैसी योजनाओं में समय के साथ सामने आई खामियों को दूर करने के लिए लाया गया है, ताकि गरीब, श्रमिक और वंचित वर्ग को पारदर्शी और वास्तविक लाभ मिल सके।
सर्किट हाउस में संगठन और सत्ता का मंथन
गुरुवार को सर्किट हाउस गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री खन्ना ने पहले पत्रकारों से बातचीत की और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम संगठनात्मक बैठक की। जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी और महानगर संयोजक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। बैठक में सरकार की नीतियों को जमीन तक पहुंचाने की रणनीति पर खुलकर चर्चा हुई।
कार्यकर्ताओं को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
मंत्री खन्ना ने कहा कि यह विधेयक सिर्फ कागजों की योजना नहीं, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर लागू करने का रोडमैप है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार और जनता के बीच सेतु बताते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे गांव-गांव और मोहल्ला-मोहल्ला जाकर लोगों को इस विधेयक के फायदे समझाएं। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा।
नेताओं की मौजूदगी और संगठन की तैयारी
बैठक में नगर निगम क्षेत्र की विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक बिपिन सिंह, पूर्व विधायक शीतल पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।