Meerut Theft: बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, जयभीमनगर में मची सनसनी

काली नदी चौकी क्षेत्र में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। जयभीमनगर, गेसूपुर पुल के पास स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित अंकित पुत्र बिजेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम वह अपने परिवार के साथ फूलबाग कॉलोनी में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गया था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 2:21 PM IST

Meerut: काली नदी चौकी क्षेत्र में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। जयभीमनगर, गेसूपुर पुल के पास स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित अंकित पुत्र बिजेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम वह अपने परिवार के साथ फूलबाग कॉलोनी में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। घर में कोई मौजूद नहीं था, इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

ताला तोड़कर घर में घुसे चोर

पीड़ित के अनुसार, चोरों ने पीछे से बंद पड़े मकान का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने कमरों की तलाशी ली और आलमारी का ताला तोड़ दिया। आलमारी में रखे सोने-चांदी के सभी जेवरात, करीब पांच हजार रुपये नकद, कपड़े और अन्य घरेलू सामान चोर अपने साथ ले गए। चोरी की यह घटना बेहद सुनियोजित तरीके से की गई, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों ने पहले से घर की रेकी की थी।

सुबह लौटने पर सामने आई वारदात

रविवार सुबह जब अंकित अपने परिवार के साथ वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान के ताले टूटे पड़े हैं और घर का सामान बिखरा हुआ है। आलमारी खुली थी और उसमें रखा कीमती सामान गायब था। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Review: जिंदगी को नया मोड़ देने की कहानी, कम शोर में गहरी बात कहती फिल्म

पुलिस को दी गई सूचना, जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत काली नदी चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की और चोरों के आने-जाने के संभावित रास्तों की जानकारी जुटाई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही चोरी गए सामान की सूची तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाया जाएगा।

Accident in UP: मेरठ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक शख्स की मौत, 2 घायल

इलाके में बढ़ती चोरी से लोगों में डर

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त कमजोर होने के कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 21 December 2025, 2:21 PM IST