Meerut News: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, जानें पूरा मामला

भावनपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार देर रात गौ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 June 2025, 10:22 AM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ के थाना भावनपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार देर रात गौ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक गौ तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात हसनपुर चौकी क्षेत्र में हुई, जहां भावनपुर पुलिस और स्वाट टीम गौ तस्करों की तलाश में दतावली से मेदपुर जाने वाली सड़क पर गश्त कर रही थी। इस दौरान आम के बाग के पास एक खाली खेत में पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जो गोकशी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत उन्हें आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें एक गौ तस्कर, यूसुफ पुत्र रहीश, निवासी श्याम नगर, थाना लिसाड़ी गेट, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। हालांकि, उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

पुलिस ने बरामद किया सामान

इसके बाद, पुलिस ने यूसुफ को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, गाय काटने के लिए गंडासा, दो चाकू, गाय को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन, सुई और रस्सी बरामद की। पुलिस ने घायल यूसुफ को इलाज के लिए मेरठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 1 जून को भागलपुर थाना क्षेत्र में गोकुलधाम सोसाइटी के पास एक खाली प्लॉट में दो गोवंश के सिर और अवशेष मिलने के बाद शुरू की गई थी। इस मामले में दतावली गांव के रहने वाले अनुराग चौहान पुत्र शीशपाल ने थाना भावनपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस और स्वाट टीम गौ तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। मंगलवार की रात हुई इस मुठभेड़ में एक तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन अन्य तीन तस्करों की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और फरार तस्करों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 4 June 2025, 10:22 AM IST