Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में चोरी का बड़ा खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

थाना रामगढ़ताल पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
गोरखपुर में चोरी का बड़ा खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

Gorakhpur: थाना रामगढ़ताल पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी की गई तीन स्प्लिट एसी, चार एसी आउटडोर यूनिट और छह सीलिंग फैन बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी आजाद चौक उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 को एक स्थानीय अस्पताल से एसी और पंखे चोरी होने की तहरीर थाना रामगढ़ताल में दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आरोपी सौरभ सिंह पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह निवासी 184/316 पटवारी टोला, तुर्कमानपुर थाना राजघाट, गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी का इतना माल हुआ बरामद

आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई तीन स्प्लिट एसी, चार एसी आउटडोर यूनिट और छह सीलिंग फैन बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर मामले में पहले से दर्ज मुकदमे (मु.अ.सं. 0720/2025) में बीएनएस की धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अस्पताल से चोरी की घटना में शामिल था और चोरी के सामान को बेचने की फिराक में था।

गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला और सड़क जाम, पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल; अब हुआ ये बड़ा एक्शन

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार राय के साथ उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार निर्मल, महिला उपनिरीक्षक आयशा बानो और कांस्टेबल रोहित रजक शामिल रहे।

थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को सफलता मिलने पर प्रशंसा प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।

गोरखपुर पुलिस ने देह व्यापार गिरोह के गैंग लीडर की तोड़ी कमर, गैंगस्टर में नपे तीन गुर्गे, जानिये कैसे होती थी काली करतूतें

पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और चोरी, लूट या अन्य अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में अपराध पर नियंत्रण के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

 

Exit mobile version