Sonbhadra News: दो लग्जरी स्कॉर्पियो से बरामद 60 किलो गांजा, पुलिस ने किया रैकेट का भंडाफोड़

सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी टीम ने दो स्कॉर्पियो से 60 किलो गांजा, 5 लाख 25 हजार नकद और 7 मोबाइल फोन जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। जांच में बड़े सप्लायर की तलाश जारी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 January 2026, 4:42 PM IST

Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लग्जरी स्कॉर्पियो वाहनों से कुल 60 किलो गांजा बरामद किया और इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई 27 तारीख की रात लगभग 10:30 बजे मिली सूचना के आधार पर की गई।

मौके से जब्त किए गए सामान

पुलिस ने बताया कि मौके से कुल 5 लाख 25 हजार रुपये नकद और 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। बरामद वाहनों में से एक स्कॉर्पियो क्लासिक (OD 15 Z 4146) से 40 किलो गांजा और दूसरी स्कॉर्पियो (UP 32 3600) से 20 किलो गांजा मिला। इस कार्रवाई से पुलिस को तस्करी के बड़े रैकेट पर नियंत्रण पाने में मदद मिली है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 2 गंभीर

गिरफ्तार अभियुक्त और उनका आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों में सुनील कुमार यादव, सूरज कुमार सोनी, भास्कर, शुभम और लकी यादव को शामिल किया है। खास बात यह है कि सुनील कुमार यादव वर्तमान में सुल्तानपुर पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी 2018 में पुलिस सेवा से बर्खास्त हो चुके थे, लेकिन कोर्ट के माध्यम से बहाल हुए।

सोनभद्र पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई

गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों पर भी पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूरज कुमार सोनी पर अकेले सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ में लगभग 21 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ अभियुक्तों पर हत्या जैसे गंभीर अपराध के मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी आदतन अपराधी हैं।

पुलिस की कार्रवाई और अन्य सूचनाएँ

पुलिस ने सुनील कुमार यादव के संबंध में सुल्तानपुर के एसपी को पत्र लिखा है। इसके अलावा, अन्य अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड और हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए संबंधित जनपदों को भी सूचित किया गया ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके। पुलिस टीम को इस बड़ी सफलता के लिए लगभग 10,000 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी टीम ने दो स्कॉर्पियो जब्त किया

तस्करी का नेटवर्क और सप्लाई रूट

पूछताछ में यह जानकारी मिली कि यह गिरोह लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और दिल्ली तक गांजे की सप्लाई करता है। पुलिस को यह भी पता चला कि कुछ लोग ट्रेनों के माध्यम से ओडिशा से गांजा लाते हैं। इस गिरोह के माध्यम से बड़े पैमाने पर गांजा बाजार में पहुँचाया जाता था।

Sonbhadra News: नशे की हालत में बिजली टावर पर चढ़ा युवक, गिरकर दर्दनाक मौत

पुलिस अब इस गिरोह के बड़े सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से तस्करी की समस्या पर कड़ा संदेश गया है और क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 28 January 2026, 4:42 PM IST