Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri: डिंपल यादव ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, बीजेपी के वंदे मातरम अभियान को लेकर कही ये बात

मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होने करहल विधानसभा क्षेत्र पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए ज्वलंत मुद्दों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
Post Published By: Jay Chauhan
Updated:
Mainpuri: डिंपल यादव ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, बीजेपी के वंदे मातरम अभियान को लेकर कही ये बात

Mainpuri: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को मैनपुरी के करहल विधानसभा स्थित कोसमा चौराहे पर एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सांसद डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया। इस बीच मीडिया से रूबरू होते हुए डिंपल यादव ने कई  सवालों के जवाब दिए।

इस अवसर पर बिहार चुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बिहार के प्रथम चरण के चुनाव से बहुत ही अच्छे संकेत मिले हैं। बंपर वोटिंग हुई है और युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।

यूपी में मुद्दों से भटकाने की सियासत

बीजेपी के द्वारा चलाए जाने वाले वंदे मातरम अभियान के बारे में पूछे जाने पर बोली डिंपल यादव कटाक्ष करते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है जब-जब चुनाव नजदीक आते है बीजेपी इसी तरह के निगेटिव प्रोपगेंडा वाले कार्यक्रम चलाती है।

उन्होंने कहा कि वंदे मातरम तो रोज होना चाहिए। लेकिन बीजेपी मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाती है।

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि जो मूल मुद्दे हैं उनको सरकार दबा रही है जिसमें युवाओं का रोजगार का मुद्दा है जहां पर आप युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं। जहां शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई है पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह का भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है इतना भ्रष्टाचार कभी किसी सरकार में नहीं हुआ होगा।

मैनपुरी के डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला का बड़ा बयान: मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे, गैंग्स ने रची साजिश

मुख्यमंत्री योगी के द्वारा दिए गए बयान अप्पू पप्पू टप्पू पर अखिलेश यादव के पलटवार पर बोली डिंपल यादव ने कहा कि यह बड़े नेताओं की बात है इसमें वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती।

बिहार के पहले चरण के मतदान को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि अच्छे परिणाम रहने वाले हैं और गठबंधन के लिए बहुत अच्छी सूचनाएं आ रही हैं और दूसरा चरण का मतदान होने वाला है उसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

शादी समारोह में शामिल होने पहुंची डिंपल

SIR होने के बाद भी बिहार में पहले चरण के मतदान में कई लोगों को मतदान से वंचित होने पर डिंपल यादव ने कहा कि SIR हो या ना हो पहले भी समाजवादी पार्टी ने कहा है इलेक्शन में कई वोटरों के नाम सूची में है नहीं अंदर की वोट लिस्ट अलग है और बाहर की जो वोट लिस्ट है। दोनों में अंतर है तो कहीं ना कहीं यह सरकार वोट लिस्ट में विपक्षियों के वोट किस तरह घटाए जाएं इस पर काम कर रही है।

GEN-Z को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी के बयान वोट चोरी का मुद्दा GEN-Z तक पहुंचाने को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि आज का युवा बहुत जागरूक हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। फोन उनके हाथ में है। कहीं ना कहीं यह बात लोगों तक पहुंच रही है। अक्सर देखने को मिला जब-जब चुनाव हुए हैं। लोगों ने वोट डाला है उसके बाद कहा है हम वोट तो डालते हैं लेकिन वोट हमारा कहां जाता है पता नहीं चलता है।

मैनपुरी गोलीकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार पहुंचा SP कार्यालय, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में 2024 का जो परिणाम रहा है। उसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया और कहीं ना कहीं रुझान ऐसा दिया की सरकार बदले। जो उत्तर प्रदेश के परिणाम रहे हैं उसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बना पाई। अगर बिहार का चुनाव महागठबंधन के पक्ष में आता है तो क्या बिहार की रणनीति उत्तर प्रदेश के चुनाव में काम करेगी।

 

Exit mobile version