Mainpuri Crime: करहल थाना क्षेत्र में परिवार को जान का खतरा, पीड़ित ने मांगी प्रशासन से सुरक्षा

जनपद के करहल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया गया है कि उसे और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे परिवार भय के साये में जीवन जीने को मजबूर है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 January 2026, 12:44 PM IST

Mainpuri: जनपद के करहल थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे पूरा परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीवन बिताने को मजबूर है।

पुराने विवाद ने लिया खतरनाक मोड़

पीड़ित के अनुसार उसका कुछ लोगों से पूर्व से विवाद चला आ रहा है, जो अब गंभीर और जानलेवा रूप ले चुका है। आरोप है कि संबंधित लोग खुलेआम उसे धमकियां दे रहे हैं और कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। इस कारण परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कोडीन कफ सिरप कांड में नया मोड़: मास्टरमाइंड शुभम का मौसेरा भाई गिरफ्तार, काली कमाई का बड़ा खुलासा

20 नवंबर की घटना से बढ़ा डर

पीड़ित ने अपने प्रार्थना-पत्र में बताया कि बीते 20 नवंबर 2025 को आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से दबाव बनाया था। स्थिति बिगड़ते देख पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद आरोपियों के हौसले कम नहीं हुए और वे लगातार धमकियां देते रहे।

दबंगई और झूठे मुकदमों की धमकी

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और पीड़ित को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इस डर से पीड़ित और उसके परिजन घर से बाहर निकलने में भी संकोच कर रहे हैं। बच्चों और महिलाओं में खास तौर पर भय व्याप्त है।

Maharajganj Crime: गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर करोड़ों का चरस बरामद, गाजीपुर निवासी कार चालक गिरफ्तार

बड़ी अनहोनी की आशंका

पीड़ित का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। ऐसी स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पीड़ित ने स्पष्ट किया है कि वह केवल अपने परिवार की सुरक्षा चाहता है, ताकि बिना डर के जीवन जी सके।

एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना-पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर परिवार को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपील की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाए बिना स्थिति सामान्य नहीं हो सकती।

सोनभद्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन से लगाई ये गुहार, स्वास्थ्य विभाग बेसुध

प्रशासनिक संज्ञान की उम्मीद

फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले को संज्ञान में लिए जाने की बात कही जा रही है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित को कब तक न्याय और सुरक्षा मिल पाती है, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों तक ही सीमित रह जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 13 January 2026, 12:44 PM IST