मैनपुरी के थाना कुरावली से रहस्यमय रूप से गायब हुआ कैंटर, जिसमें लाखों का माल था। मालिक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वाहन के गायब होने के पीछे सच अभी तक उजागर नहीं हुआ।

मालिक ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र से एक कैंटर के रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला सामने आया है। कैंटर मालिक नीलम कुमार, निवासी सबदलपुर, टकरूपुर जनपद इटावा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका कैंटर थाना परिसर से अचानक गायब हो गया, जबकि वाहन में लाखों रुपये का माल रखा हुआ था।
नीलम कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को उनका कैंटर नोएडा से माल लेकर पटना जा रहा था। कुरावली बाईपास पर कुछ अज्ञात लोगों ने वाहन का पीछा किया और थाना के पीछे वाहन रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हुई, जिसके बाद यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि थाने में कैंटर को खड़ा करवा दिया गया, जिसमें नकदी और मोबाइल फोन भी रखे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में तैनात दरोगा ने वाहन की चाबी अपने पास रख ली और रात लगभग 10 बजे अगले दिन आने को कहा, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
नीलम कुमार ने बताया कि जब वे अगले दिन थाने पहुंचे तो उनका कैंटर वहां मौजूद नहीं था। पूछताछ पर दरोगा ने कहा कि वाहन फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त कर लिया गया है। इस बीच, थाने में हुई हाथापाई की घटना और फाइनेंस कंपनी द्वारा वाहन जब्त करने की तारीख में समानता के कारण नीलम कुमार ने स्थिति को संदिग्ध बताया।
थाना प्रभारी से जानकारी लेने पर बताया गया कि कैंटर फाइनेंस पर लिया गया था और कंपनी ने वाहन जब्त कर लिया। हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि जिस दिन फाइनेंस कंपनी ने वाहन रोका, उसी दिन उनकी ओर से हाथापाई की घटना का हवाला दिया गया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वाहन थाने से किसके आदेश पर और कैसे बाहर गया।
नीलम कुमार ने एसपी मैनपुरी से पूरी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि वाहन में लदे माल और नकदी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पुलिस की जिम्मेदारी थी।
Mainpuri: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एसपी कार्यालय ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गहन जांच की जाएगी और संबंधित कर्मचारियों तथा फाइनेंस कंपनी के कदमों की समीक्षा की जाएगी।
मामले की गंभीरता के कारण स्थानीय लोग भी इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि थाना परिसर में इस तरह की लापरवाही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। वहीं, अन्य लोग इस बात पर आश्वस्त हैं कि पुलिस उच्च स्तर पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।