Site icon Hindi Dynamite News

Mahrajganj News: बाइक सवार की हरकत से पलटी एम्बुलेंस, चालक-टेक्नीशियन ने ऐसे बचाई जान

महराजगंज के मिश्रवलिया चौराहे पर एक बाइक सवार के ओवरटेक करने से एम्बुलेंस पलट गई। चालक ने टक्कर से बचाने की कोशिश में वाहन को मोड़ा, जिससे वह पुलिया से टकराकर गड्ढे में जा गिरी।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Mahrajganj News: बाइक सवार की हरकत से पलटी एम्बुलेंस, चालक-टेक्नीशियन ने ऐसे बचाई जान

Mahrajganj: महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को दहशत में डाल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मिश्रवलिया चौराहे के पास एक एम्बुलेंस उस समय दुर्घटनाग्रस्त। यह घटना तब हुई जब एक लापरवाह बाइक सवार ने तेजी से ओवरटेक करने की कोशिश की। यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब महुआरी से मरीज को लेने जा रही यह एम्बुलेंस रास्ते में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार ने अचानक एम्बुलेंस के सामने अपनी बाइक ला दी, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।

बाल-बाल बची जान

इस दौरान, चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बाइक सवार को बचाने के लिए स्टीयरिंग तेजी से घुमाई, लेकिन इस प्रयास में एम्बुलेंस असंतुलित हो गई। देखते ही देखते वाहन सड़क किनारे बनी एक पुलिया से जा टकराया और पलट गया। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि एम्बुलेंस का आधा हिस्सा सड़क के किनारे गड्ढे में फंस गया। स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, यह सोचकर कि शायद कोई बड़ा नुकसान हो गया हो। लेकिन सौभाग्य से, एम्बुलेंस में उस समय कोई मरीज नहीं था और चालक के साथ मौजूद मेडिकल टेक्नीशियन भी सुरक्षित थे।

चालक और टेक्नीशियन को आई खरोंचें

वहीं चालक और टेक्नीशियन ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को एम्बुलेंस से बाहर निकाला। दोनों को मामूली खरोंचें आईं, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं लगी। यह एक चमत्कार ही था कि इस भयानक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ, घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। उसकी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने न केवल एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन की जान को खतरे में डाल दिया, बल्कि एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और स्वास्थ्य कर्मी मौके पर जमा हो गए। एक अन्य एम्बुलेंस को तुरंत बुलाया गया, जिसके कर्मचारियों ने स्थिति का जायजा लिया और चालक व टेक्नीशियन की हालत सामान्य होने की पुष्टि की।

फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने इस मामले की गहन जांच और जिम्मेदार बाइक सवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version