महराजगंज जिले में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रभात फेरियों और देशभक्ति नारों से वातावरण राष्ट्रमय हो गया।

भागीरथी कृषक महाविद्यालय पर प्रबंधक संजीव राय ने किया धवजारोहण
Maharajganj: देश भर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में महराजगंज जनपद में भी गणतंत्र दिवस की भव्य झलक देखने को मिली। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। हर ओर राष्ट्रगान की गूंज और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई क्षेत्र स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय की निदेशिका डॉ. मीना अधमी एवं प्रबंधक इं. समीर अधमी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात सभी शिक्षकों, छात्रों एवं स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख अंजली पांडे ने किया झंडारोहण
विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। छात्रों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। छात्र अभय सहित अन्य विद्यार्थियों ने संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल हर्सलता शर्मा, शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख अंजलि पांडे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। अपने संबोधन में प्रमुख ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमें संविधान की शक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की एकता की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से संविधान के मूल्यों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
महराजगंज के भागीरथी कृषक महाविद्यालय और मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।#RepublicDay #RepublicDay2026 #RepublicDayCelebration #maharajganj pic.twitter.com/N2NUwVswD1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 26, 2026
Republic Day 2026: शीतकाल में भी राष्ट्रभक्ति का जज्बा, केदारनाथ में पुलिस और ITBP ने फहराया तिरंगा
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भागीरथी कृषक महाविद्यालय के छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कॉलेज परिसर में प्रबंधक संजीव राय ने झंडारोहण किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल शत्रुधन राय, शिक्षक, स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।