महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना घुघली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को चोरी के आभूषण, नकदी और वाहन सहित गिरफ्तार किया है।

10 लाख के गहने बरामद, लौटाए 121 खोए मोबाइल
Maharajganj: महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के कुशल नेतृत्व में महराजगंज पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना घुघली, एसओजी एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण किया गया है।
थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में हुई गृह चोरी के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी उमेश साहनी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से ₹22,500 नकद, लगभग 82 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है, बरामद की गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP56 U 6964) भी जब्त की गई।
महराजगंज जिलाधिकारी का जिला महिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की परखी जमीनी हकीकत
घटना 15 नवंबर 2025 की है, जब पीड़िता इलाज के सिलसिले में लखनऊ गई थी। लगभग एक माह बाद घर लौटने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद 12 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया। त्वरित विवेचना और मुखबिर की सूचना पर 30 दिसंबर की तड़के ग्रामोला नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त उमेश साहनी एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और संतकबीरनगर सहित विभिन्न जनपदों में चोरी, अपहरण, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गुंडा एक्ट समेत कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं दूसरी ओर, महराजगंज पुलिस की सर्विलांस सेल ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सर्विलांस प्रभारी श्याम निवास राय के नेतृत्व में तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जिले से गुम हुए 121 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹26.33 लाख है। नववर्ष के अवसर पर ये मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने दोनों सफलताओं पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि महराजगंज पुलिस जनता की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अपराध या मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।